
जालंधर ब्रीज: एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ‘अनुभूति’ का आयोजन मैडम सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन; सह-संस्थापक और चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी; चेयरपर्सन और प्रेसिडेंट, एपीजे स्ट्या एंड स्व्रान ग्रुप; चेयरपर्सन, एपीजे स्ट्या एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन) के गतिशील नेतृत्व और आशीर्वाद के तहत प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा के मार्ग दर्शन में किया गया।

समारोह में डॉक्टर प्रीत कंवर एमबीबीएस, एमडी, मेडिकल ऑफिसर, सिविल हॉस्पिटल, नकोदर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी। विद्यालय में पहुंचने पर उनका स्वागत तिलक लगाकर किया गया।

इस अवसर पर एपीजे इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल डॉ राजेश बग्गा , डायरेक्टर एपीजे एजुकेशन डॉ सुचारिता, एपीजे कॉलेज आफ फाइन आर्ट्स की प्रिंसिपल नीरजा ढींगरा, एपीजे स्कूल मॉडल टाउन के प्रिंसिपल मलकीत सिंह, प्रिंसिपल एपीजे स्कूल रामा मंडी ए के शर्मा भी मौजूद रहे।

प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा मुख्य अतिथि तथा वाइस प्रिंसिपल वी के खन्ना ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया। नन्हे- मुन्ने बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की तो सारा माहौल भक्तिमय हो गया। उसके पश्चात एपीजे स्कूल सॉन्ग ‘बढ़ाना साथी’ गाया गया, जिसके द्वारा विद्यार्थियों ने मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया। प्री प्राइमरी इंचार्ज सुषमा खरबंदा ने बताया कि ‘अनुभूति’ के द्वारा विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं, संवेदनाओं और क्षमताओं को दर्शाया गया है।

‘वेलकम टू जंगल’ के द्वारा विद्यार्थीयों ने मनुष्यों को यह शिक्षा दी कि यदि धरती पर पशु, पक्षी और मनुष्य तालमेल से रहेंगे तो धरती स्वर्ग बन सकती है। उन्होंने इसके द्वारा पेड़ लगाने, पानी बचाने और धरती को हरा- भरा बनाने का संदेश दिया है। इसे देखकर सभी दर्शक भावविभोर हो गए। इंटरनेशनल लेबर का ओलंपियाड प्रतियोगिताएं, खेल ,कला, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में होनहार विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि तथा विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

‘लाइफ साइकिल ऑफ़ बटरफ्लाई’ द्वारा जीवन को रंगीन तथा खुशहाल बनाने की प्रेरणा दी गई। विद्यालय की चौथी कक्षा के साहिल सिक्का ने पियानो पर संगीत में प्रस्तुति दी। साहिल सिक्का एक होनहार विद्यार्थी है, जिसका अपना यूट्यूब चैनल भी है। मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रीत कंवर जी ने पुरस्कार प्रदान करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि एपीजे विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।

प्री प्राइमरी की सरला खोसला ने मुख्य अतिथि को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया ।नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने जब भंगड़ा प्रस्तुत किया तो सारा सभागार तालियों से गूंज उठा ।अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी