May 1, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अमृतसर के ‘आप’ मेयर जतिंदर भाटिया का पदभार समारोह, मंत्री कुलदीप धालीवाल हुए शामिल

Share news

जालंधर ब्रीज: अमृतसर के नवनिर्वाचित मेयर जतिंदर सिंह मोतिया भाटिया ने का मंगलवार को पदभार ग्रहण समारोह हुआ। मंत्री कुलदीप धालीवाल की मौजूदगी में उन्होंने नगर निगम के मेयर की कुर्सी संभाली। इस मौके पर पार्टी के कई स्थानीय नेता और विधायक भी मौजूद रहें।

मंत्री कुलदीप धालीवाल ने यहां मेयर जतिंदर भाटिया के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित किया। धालीवाल ने कहा कि आज का दिन अमृतसर के लिए बेहद ऐतिहासिक है। आम आदमी पार्टी के लिए भी यह बहुत गर्व का पल है। 

धालीवाल ने कहा, “मैं अमृतसर निवासियों को कहना चाहता हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हमारे मेयर और पार्षद दिन-रात काम करेंगे। शहर के जितने भी मुद्दे हैं उनका हल करेंगे और शहर के लोगों को किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं आने देंगे। शहर का काम और विकास करना हमारी प्राथमिकता होगी।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले काफी महीनों से ड्रामा कर रही है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। अगर कांग्रेस का मेयर बन जाए तो डेमोक्रेसी बहुत अच्छी है, अगर न बने फिर बोलते हैं कि डेमोक्रेसी की हत्या हो गई है। अमृतसर एक परिवार की जागीर नहीं है। अमृतसर लोगों का है और अमृतसर के लोग जिस मर्जी को मेयर चुनें। हम परिवारवाद नहीं चलने देंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रताप बाजवा बोलते हैं कि डेमोक्रेसी का कत्ल हुआ लेकिन जो 75 साल में कांग्रेस ने पंजाब का बुरा हाल कर दिया और कांग्रेस के राज में लोगों के जिस तरह सरेआम कत्ल हुए, झूठे पर्चे हुए, दरबार साहिब पर हमला हुआ, तब इनको डेमोक्रेसी नहीं क्यों दिखी थी? मेयर चुनाव पर वे लोग झूठे अफवाह फैला रहे हैं।

मेयर जतिंदर सिंह भाटिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी नेतृत्व और सभी पार्षदों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बेहद सौभाग्य की बात है कि मुझे गुरु की नगरी का सेवा करने का अवसर मिला है।

उन्होंने कहा कि अमृतसर शहर के जितने भी डेवलपमेंट के काम है रूके हुए हैं सभी को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। हम नगर निगम के सभी 85 वार्डों के लिए बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के काम करेंगे। सभी लोग हमारे हैं और हम भी सभी के हैं। काम के मामले में पक्ष विपक्ष वाली बात नहीं होगी। सभी वार्डों को उचित फंड दिए जाएंगे।


Share news

You may have missed