
जालंधर ब्रीज: नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के तत्वाधान में आजादी के अमृतकाल में मेरी माटी मेरा देश- माटी को नमन-वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को ग्राम सुनारिया में अमृत कलश यात्रा निकाली गई, जिसकी अध्यक्षता खाटू श्याम युवा क्लब के अध्यक्ष मनीष कुमार द्वारा की गई। अमृत कलश यात्रा के दौरान घरों से मिट्टी व चावल इकट्ठा किए गए। जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया अमृत कलश यात्रा ग्राम स्तर पर 30 सितंबर तक, ब्लॉक स्तर पर 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक एवं राज्य स्तर पर 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसके तहत घर-घर से मिट्टी व चावल कलश में एकत्रित किये जाएंगे। इस मौके पर खाटू श्याम युवा क्लब के मनीष कुमार यादव, रविंद्र, श्रवण, इंदरजीत, राकेश, पवन, संजय, विकास आदि मौजूद रहे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी