August 29, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अमोनिया गैस रिसाव मामला; कोई जानी नुक्सान नहीं, 35 कर्मचारी सुरक्षित निकाले गए: डिप्टी कमिश्नर

Share news

जालंधर ब्रीज: स्पोर्ट्स एंड सर्जिकल कॉम्प्लेक्स जालंधर में अमोनिया गैस रिसाव की घटना में किसी भी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है और लगभग सभी 35 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम को स्थानीय स्पोर्ट्स एंड सर्जिकल कॉम्प्लेक्स स्थित मेट्रो मिल्क प्रोडक्ट्स के मेस में सेफ्टी रिलीज वाल्व से अमोनिया गैस रिसाव की सूचना मिलने पर, दमकल विभाग की टीम 5 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई, जिसने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और लगभग 35 कर्मचारियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि घटना के एक घंटे के भीतर स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया।

डा. अग्रवाल ने बताया कि गैस की लीकेज को रोकने के लिए वेरका मिल्क प्लांट से एक विशेष टीम बुलाई गई, जिसने एयर कंप्रेशर की प्रेशर लाइनें बंद कर दी है और स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है।


Share news