August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सरकारी स्कूलों में उपलब्ध करवाई जा रही है हर जरुरी सुविधाएं: ब्रम शंकर जिंपा

Share news

जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हर तरह की जरुरी सुविधाएं मुहैया करवा रही है। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को आज के समय का साथी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वे आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी को-एड स्कूल होशियारपुर में बाल दिवस पर आयोजित बाल प्रतिभा मेले के उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रवीन सैनी, नवनियुक्त चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर हरमीत सिंह औलख व जिला शिक्षा अधिकारी(से) गुरशरण सिंह भी मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पढ़ाई करने व खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे व अन्य बुराईयों से दूर रहने के लिए शपथ दिलाते हुए इससे दूरी बनाने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने स्कूल की ओर से करवाए गए मां बोली पंजाबी की समर्पित मुकाबलों के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने स्कूल की मैगजीत ‘उडारियां’ का भी विमोचन किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रिंसिपल अश्वनी दत्ता ने समूह स्टाफ की ओर से कैबिनेट मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर समाज सेवी आज्ञा पाल साहनी, राजिंदर शर्मा, टी.सी. शर्मा, वरिंदर वैद, मनीश कुमार, सुरजीत कुमार, सीमा सैनी, प्रवीन कुमारी, सविता देवी, रोशन लाल, मनप्रीत सिंह, तेजिंदर सिंह, रवि कुमार, जतिंदर सिंह, हरकमल सिंह, निरदेश सिंह, हरप्रीत कौर भी मौजूद थे।


Share news

You may have missed