
जालंधर ब्रीज:(एजेंसी)मुजफ्फरनगर। रतनपुरी इलाके में शादी से दो दिन पहले दूल्हे को रात में गन प्वाइंट पर लेकर हुए अपहरण के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब युवक की गोली लगी लाश गाँव के बाहर पड़ी मिली। हत्या से पहले युवक को यातनाएं भी दिए जाने के निशान म्रतक के शरीर पर मिले है। सुबह 10 बजे बारात को गाज़ियाबाद के लिए रवाना होना था, मगर आज ही दूल्हे की हत्या हो गई। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा निवासी दिलशाद के पुत्र अब्दुल वहाब की शादी गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना निवासी नौशाद की बेटी के साथ तय हुई थी। जिसकी बारात कल रविवार 15 मार्च को गांव कलछीना जानी थी।
शुक्रवार सुबह करीब ढाई बजे अब्दुल वहाब अपने भाई इस्माइल के साथ अपने घर के एक कमरे में सोया हुआ था।
More Stories
सरहद पार से हथियारों की तस्करी के नैटवर्क का पर्दाफाश; अमृतसर से 7 पिस्तौलों समेत तीन व्यक्ति और एक नाबालिग गिरफ़्तार
अमृतसर में छह अत्याधुनिक पिस्तौलों सहित पाँच व्यक्ति गिरफ़्तार
अमृतसर में पाकिस्तानी तस्कर का गुर्गा पाँच आधुनिक पिस्तौलों सहित काबू