August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

भारतीय जनता पार्टी ने एडवोकेट लखन गांधी को जालंधर लीगल सेल का प्रधान बनाया

Share news

जालंधर ब्रीज:(रवि) जालंधर बीजेपी के प्रधान सुशिल शर्मा ने वकील लखन गाँधी को जालंधर लीगल सेल का प्रधान घोषित किया लखन गाँधी जो की डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वाईस प्रेजिडेंट भी रह चुके है और उनकी बार में युवाओं के साथ अच्छी पकड़ है उनके प्रधान बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी को काफी मजबूती मिली है ऐक्टिव एडवोकेट लखन गांधी पिछले 7 साल से बीजेपी में काम कर रहे है ।

2016-2017 में बार एसोसिएशन में उप-प्रधान का पद निभा चुके है अक्सर भाजपा कार्यक्रमो व पार्टी के प्रचार-प्रसार में खासे एक्टिव रहते है। इस बारे लखन गांधी ने बातचीत में कहा कि वह पार्टी की मजबूती के सदैव कार्यरत रहे है और भविष्य में भी वह पार्टी को मजबूत करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि चाहे किसान सम्बन्धी कानून हो या पोस्ट स्कालरशिप स्कीम की केंद्र की तरफ से जारी की गई राशि बारे हो तो चाहे महिलाओ व दलितों की सुरक्षा बारे हो, वह गांव-गांव शहर-शहर जा कर प्रत्येक जन को भाजपा की नीतियों बारे जागरूक करेंगे।लखन गांधी ने पार्टी हाई कमांड का धन्यवाद किया ओर उन्होंने कहा कि जो मुझे जिम्मेवारी मिली है मै उससे बखूभी से निभाऊंगा ।


Share news

You may have missed