August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

युवाओं के विकास हेतु एनसीसी गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु एडीजी एनसीसी मेजर जनरल जेएस चीमा ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री से मुलाकात की

Share news

जालंधर ब्रीज: एनसीसी निदेशालय, पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ (पीएचएचपीएंडसी) के अपर महानिदेशक मेजर जनरल जेएस चीमा ने कल हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मुलाकात की और राज्य में एनसीसी से संबंधित विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की। बैठक में ग्रुप कमांडर अंबाला, ब्रिगेडियर रोहित सहगल और हरियाणा के उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारी एस नारायणन (आईएफएस) सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान एनसीसी निदेशालय में एक राज्य एनसीसी प्रकोष्ठ,सिरसा में एक नई एनसीसी इकाई और रोहतक समूह के लिए एक नई एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना सहित प्रमुख पहलों पर ध्यान केंद्रित किया गया। शिक्षा मंत्री ने युवाओं को आकार देने में एनसीसी के महत्व को स्वीकार करते हुए इन प्रस्तावों के लिए अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में हरियाणा ने 9248 कैडेट रिक्तियों को मंजूरी देकर एनसीसी की राष्ट्रव्यापी विस्तार योजना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।

एडीजी मेजर जनरल जेएस चीमा ने हरियाणा में एनसीसी के विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाले प्रोत्साहन और सहयोग के लिए शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मंत्री के सकारत्मक दृष्टिकोण और एनसीसी पहलों के लिए निरंतर समर्थन की भी सराहना की।


Share news