
जालंधर ब्रीज: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास)-कम -अतिरिक्त ज़िला चुनाव अधिकारी विशेष सारंगल ने सोमवार को जालंधर की छह नगर कौंसिलों और दो नगर पंचायतों के मतदान में इस्तेमाल की, जाने वाली इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की पहले स्तर की चैकिंग की।
सारंगल ने आधिकारियों के साथ लाडोवाली रोड स्थित सरकारी पोलीटैकनिक कालेज फार वूमैन का दौरा किया और सभी 336 ईवीएम का निरीक्षण किया।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने अलग -अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदान दौरान इस्तेमाल की जाने वाली 336 बैलट यूनिट और 336 कंट्रोल यूनिट मशीनों के कामकाज की जांच की।
सारंगल ने आगे कहा कि इस दौरे का मुख्य उदेश्य मतदान में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदरशी ढंग से वोटिंग को यकीनी बनाना है। उन्होनें वेल इंडिया के इंजीनियरों के साथ भी विस्तार से बातचीत की, जिनको विशेष तौर पर मतदान के लिए यहाँ कालेज कंपलैक्स में नियुक्त किया गया। इंजीनियरों ने उनको बताया कि यह सभी ईवीएम प्रयोग के लिए तैयार है।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ज़िला प्रशासन की तरफ से यह यकीनी बनाने के लिए पहले ही व्यापक प्रबंध किये गए हैं कि नागरिक मतदान दौरान शांतमयी और निष्पक्ष ढंग से अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करे।
उन्होनें बताया कि जालंधर की छह नगर कौंसिलों करतारपुर, फिल्लौर, नकोदर, नूरमहल, अलावलपुर, आदमपुर और नगर पंचायतों महतपुर और लोहियाँ ख़ास में मतदान होना है। उन्होनें बताया कि यह मतदान छह कौंसिलों और दो नगर पंचायतों के 110 वार्डों में होने जा रहा है।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी