
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच अभिनव तेजराना के शानदार खेल 94 रन 45 बॉल 8/4 7/6 हर्ष भाटी 61 नॉट आउट अविनाश मिश्रा 3/51 शरण शर्मा 2/30 के शानदार खेल की बदौलत एक्स्ट्राक्शन स्पोर्ट्स ने स्किलज़ स्टेडियम नोएडा में खेले जा रहे बिमला देवी कपूर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आर एस एक्सप्रो टीम को 7 विकट से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की ओर से परामजोत कल्याण ने शानदार 61 रन तिशान्त डाबला 51 सहज चढ़ा 41 का खेल शानदार रहा आर एस एक्सप्रो 202 पे 7 विकेट इन 49ओ ओवर परामजोत कल्याण 61तिशान्त डाबला 51 सहज चढ़ा 41अविनाश मिश्रा 3/51 शरण शर्मा 2/30 एक्स्ट्राक्शन स्पोर्ट्स 207 पे 3 विकेट 18 ओवर में अभिनव तेजराना 94 हर्ष भाटी 62 नॉट आउट
मयंक भाटी का शानदार खेल से बी जी एन अकादनी की शानदार जीत
मैन ऑफ द मैच मयंक भाटी 51 रन के शानदार खेल की बदोलत बी जी एन अकादमी ने आर सी शर्मा क्रिकेट कप में आरवीफिट क्रिकट अकादमी को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की ओर से सार्थक रावत ने 56 रानो की शानदार पारी के साथ फाइटर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला सनी गुप्ता और राहुल वर्मा ने मैन ऑफ द मैच ओर फाइटर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना