August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

विधानसभा चुनाव 2022 – आप ने 5 और उम्मीदवारों की सूची की जारी, 101 हुई उम्मीदवारों की संख्या

Share news

आम आदमी पार्टी (आप) ने 2022 के  विधानसभा चुनाव के लिए 5 और उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी है। जिसके बाद आप द्वारा घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या अब बढ़कर 101 हो गई है। “आप” के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान और पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह (विधायक) ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय से हस्ताक्षरित सूची के अनुसार पार्टी ने बहुचर्चित विधानसभा क्षेत्र मजीठिया से सुखजिंदर राज सिंह लाली मजीठिया को प्रत्याशी घोषित किया गया है,जोकि  पनग्रेन के  चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर “आप” में शामिल हुए हैं । वहीं अमृतसर सेंट्रल से डॉ. अजय गुप्ता, तरनतारन से डॉ. कश्मीर सिंह सोहल,जालंधर कैंट से सुरिंदर सिंह सोढ़ी, मलोट से डॉ.बलजीत कौर को उम्मीदवा बनाया है।


Share news

You may have missed