
पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने राज्य में पककर तैयार हुई गेहूं की फसलों में लग रही आग की दर्दनाक घटनाओं को आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की लापरवाही का नतीजा बताया है। उन्होंने मांग की कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए और पीड़ित किसानों को तुरंत उचित मुआवज़ा प्रदान करे।
सिद्धू ने कहा कि ज्यादातर घटनाएं बिजली की तारों से उठी चिंगारियों के कारण हो रही हैं, क्योंकि न तो इन तारों की समय-समय पर जांच की जा रही है और न ही जरूरी रख-रखाव पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य विद्युत निगम में चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर और कई निदेशक पद लंबे समय से खाली पड़े हैं, जिससे निगम का पूरा कामकाज चरमरा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत निगम का कोई जिम्मेदार मुखिया न होना भी इन घटनाओं का एक बड़ा कारण है, क्योंकि फील्ड स्टाफ की कोई जवाबदेही तय ही नहीं हो रही।
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर सरकार के संबंधित विभाग मौसम विभाग द्वारा दी गई तूफान-तेज हवाओं की चेतावनी को समय रहते गंभीरता से लेते और उचित कदम उठाते, तो इन आगजनी की घटनाओं से बचा जा सकता था। उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न विभागों के बीच कोई तालमेल नहीं है और इसकी कीमत आम जनता चुका रही है।
उन्होंने आगे कहा कि जिन किसानों की अपने बच्चों की तरह पाली गई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है, उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा सरकार बनने के बाद मानसा में किए गए पहले वादे के अनुसार बिना गिरदावरी के तुरंत मुआवजा दिया जाए।
सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की तो बात ही छोड़िए, जो इन दिनों शादियों में नाचने-गाने में व्यस्त हैं—पंजाब सरकार का कोई भी मंत्री पीड़ित किसानों की सुध लेने तक नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि गेहूं की फसलों में आग लगने की घटनाओं के अलावा, तेज हवाओं के कारण संगरूर क्षेत्र में तीन लोगों की जान चली गई, कई मकान और पोल्ट्री फार्म ढह गए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी सरकारी प्रतिनिधि ने पीड़ित परिवारों का हाल तक नहीं पूछा।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी