
जालंधर ब्रीज: भारत निर्वाचन आयोग के जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल बस्सी कलां में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वीप नोडल ऑफिसर जतिंदर सिंह की अध्यक्षता में करवाए गए इस मेले में एडीएससी कम रिटर्निंग ऑफिसर निर्वाचन क्षेत्र 044-चबेवाल राहुल चाबा मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। स्वीप टीम द्वारा मतदान जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान व सेल्फी पॉइंट भी लगाए गए।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एडिशनल डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर राहुल चाबा ने मेले के शुभारंभ अवसर पर सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने मत का प्रयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान की ओर जाते हुए सशक्त लोकतंत्र के लिये अपनी भूमिका निभाएं।उन्होंने मजबूत लोकतन्त्र के लिए अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार जागरूकता गतिविधियों को आयोजित किया जा रहा है।विशेषकर नए व युवा मतदाताओं को मतदान का महत्व और मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर सभी लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने देश के सभी वयस्क नागरिकों को मतदान के अधिकार के रूप में एक बहुत बड़ा अधिकार प्रदान किया है। सभी पंजीकृत मतदाताओं को प्रत्येक निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों को मतदाता पंजीकरण की जानकारी भी दी तथा उन्हें मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर स्वीप नोडल ऑफिसर होशियारपुर प्रीत कोहली, बीडीपीओ माहिलपुर, प्रिंसिपल जतिंदर सिंह ,प्रिंसिपल शलिंदर ठाकुर नारू नंगल, प्रिंसिपल राकेश कुमार महिलांवाली, प्रिंसिपल भारत भूषण अहिराना कलां, प्रिंसिपल मलकीत कौर बोहन, परमजीत कौर ,कमलजीत कौर, सोनिका , संदीप कुमार, कैंपस एंबेसडर मनिंदर सिंह और कुमारी बनिता , सहायक स्वीप नोडल ऑफिसर अंकुर शर्मा, जसविंदर ,अंजू , परमिंदर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी