
जालंधर ब्रीज: कोरोना वायरस महामारी विरुद्ध लड़ाई में योगदान देते हुए मुथूट ग्रुप ने आज 2000 एन -95 मास्क, 2000 सैनीटाईज़र बोतल, 200 पल्स आक्सीमीटर और दो आक्सीजन कंसंट्रेटरज़ डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी की उपस्थिति में ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में ज़िला प्रशासन को भेंट किए।
मानवता की भलाई के लिए मुथूट ग्रुप की तरफ से किये गए प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह सामान ज़िला प्रशासन को कोविड वायरस को फैलने से रोकने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होनें कहा कि यह आक्सीजन कंसंट्रेटरज़ प्रति मिनट पाँच लीटर आक्सीजन तैयार कर सकता है। उन्होनें कहा कि यह आक्सीजन कंसंट्रेटरज़ कोविड वायरस से प्रभावित मरीज़ों के लिए बहुत मददगार साबित होगें। उन्होनें दूसरे एन.जी.ओज़ और दानी सज्जनों को भी अपील करते हुए कोरोना वायरस महामारी का असरदार ढंग से मुकाबला करने के लिए अधिक से अधिक योगदान देने को कहा।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सबके सांझा प्रयत्नों के साथ ही हम कोरोना वायरस महामारी का प्रभावशाली ढंग से मुकाबला कर सकते है। उन्होनें कहा कि यह सबकी ज़िम्मेदारी बनती है कि मानवता की भलाई के लिए पंजाब सरकार की तरफ से कोविड वायरस से बचाव के लिए समय -समय पर जारी किए आदेशों की पूरी सख़्ती के साथ पालना की जाए, जिससे कोविड वायरस को फैलने से रोका जा सके।
इस अवसर पर सचिव ज़िला रैड्ड क्रास सोसायटी जालंधर ने बताया कि ज़िला प्रशासन के सहयोग के साथ सोसायटी की तरफ से स्थानीय रैड्ड क्रास भवन में आक्सीजन कंसंट्रेटरज बैंक भी स्थापित किया गया है। उन्होनें बताया कि इस आक्सीजन कंसंट्रेटरज बैंक की तरफ से ज़िले से सबंधित कोविड प्रभावित मरीज़ों के इलावा पास के जिलों के मरीज़ों को भी आक्सीजन कंसंट्रेरज़ उपलब्ध करवाए जा रहे है।
इस अवसर पर ग्रुप के रीजनल मैनेजर तरूण भंडारी और रीजनल मार्केटिंग हैड सी एल बैंस ने कहा कि कंपनी की तरफ से अपने सामाजिक ज़िम्मेदारी को समझते हुए मानवता की सेवा के लिए यह नम्र पहल की गई है और भविष्य में भी इस तरह की लोग भलाई के कार्य करने का विश्वास दिलाया गया है।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी