
जालंधर ब्रीज: नवीन सिंगला आई.पी.एस सीनियर पुलिस कप्तान देहाती की तरफ से आज देहाती के सभी थानों को पुलिस नाको को कवर करने के लिए 5-5 बैरिकेड दिये गए। इस बारे और जानकारी देते हुए उन्होने बताया की पुलिस अधिकारी इन बैरिकेड लगने के साथ सभी शकी वाहनों की चैकिंग कर सकेंगे और लोगों को गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट पहन्ना , गलत पार्किंग लगाने से रोकना और कोविड़ 19 के नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर दविंदर कुमार अत्तरी पी.पी.एस उप कप्तान स्थानक, इंस्पेक्टर रणजीत सिंह इंचार्ज ट्रैफिक मौजूद थे ।
More Stories
ड्रोन विरोधी प्रणाली तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना पंजाब
जालंधर पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष डी.जी.पी. राम सिंह के नेतृत्व में विशेष कासो अभियान चलाया
जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट में अन्य आरोपियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद : हरपाल सिंह चीमा