
जालंधर ब्रीज: कोविड-19: पंजाब
1 अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 789
2 जांच के लिए भेजे गए नमूनों की संख्या 789
3 अब तक पोज़ेटिव पाए गए मरीज़ों की संख्या 38
4 मृतकों की संख्या 01
5 नैगेटिव पाये गए मरीज़ों की संख्या 480
6 रिपोर्ट का इन्तज़ार है 271
7 स्वस्थ्य हुये 01
राज्य में कोविड-19 (कोरोनावायरस) के 5 नए मामले सामने आए हैं।
3 मामले एसबीएस नगर से हैं। वे पोजेटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में हैं।
1 मामला जालंधर से है। वह पोजेटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में हैं।
1 मामला एसएएस नगर से है। वह पोजेटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में हैं।
अमृतसर में दाखिल मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और वह अब स्वस्थ्य है।
इन सभी मामलों से सम्बन्धित सभी नज़दीकियों को क्वारांटाईन किया गया है और यह सब निगरानी अधीन हैं। इन मामलों के करीबी व्यक्तियों के नमूने भी ले लिए गए हैं और जांच के लिए निर्धारित लैब को भेजे गए हैं।
More Stories
पंजाब में औद्योगिक नीति बढ़ाने के लिए अंतिम सैक्ट्रल कमेटियाँ की नोटीफायी: कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा
विजीलैंस ब्यूरो द्वारा फ़र्ज़ी हैवी ड्राइविंग लायसेंस रैकेट का पर्दाफाश, आरटीए- स्टेट ड्राइविंग सैंटर की मिलीभुगत सामने आई; मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर सहित चार गिरफ़्तार
मोहाली में बनेगा जल भवन, एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं: मुंडिया