
जालंधर ब्रीज: एक मई से कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण की उदार और त्वरित रणनीति लागू की गयी है। देश में आज तक कोविड-19 टीके की कुल 15.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
देश भर के 12 राज्यों/केंद्रशासित क्षेत्रों में 18 से 44 साल आयु समूह के 4,06,339 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। इनमें छत्तीसगढ़ (1,025), दिल्ली (40,028),गुजरात (1,08,191), हरियाणा (55,565), जम्मू-कश्मीर (5,587), कर्नाटक (2,353), महाराष्ट्र (73,714), ओडिशा (6,802), पंजाब (635), राजस्थान (76,151), तमिलनाडु (2,744) और उत्तर प्रदेश (33,544) शामिल हैं।
आज सुबह सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 23,35,822 सत्रों के जरिए कोविड वैक्सीन की कुल 15,89,32,921खुराक दी जा चुकी हैं। टीकाकरण लाभार्थियों की कुल संख्या में वे 94,48,289 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 62,97,900 ऐसे एचसीडब्ल्यू भी शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। इसके अलावा पहली खुराक लेने वाले 1,35,05,877 एफएलडब्ल्यू, दूसरी खुराक लेने वाले 72,66,380 एफएलडब्ल्यू, और 18 से 44 साल के आयु समूह में पहली खुराक लेने वाले 4,06,339 लोग शामिल हैं। इसके साथ-साथ 45 से 60 वर्ष की आयु के पहली खुराक लेने वाले 5,30,50,669 और दूसरी खुराक लेने वाले 41,42,786 लाभार्थियों के साथ-साथ 5,28,16,238 पहली खुराक लेने वाले और 1,19,98,443 दूसरी खुराक लेने 60 वर्ष की आयु से ज्यादा के लाभार्थी भी शामिल हैं।
More Stories
प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो चंडीगढ़ ने पानीपत में सरकार और स्थानीय पत्रकारों के बीच एक मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया
संत सीचेवाल ने संसद न चलने पर राज्यसभा के उपसभापति और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री को लिखा पत्र
सिंध का पानी आने वाली पीढ़ियों के लिए पंजाब के भूजल को बचाने में सहायक हो सकता है: मुख्यमंत्री