
जालंधर ब्रीज: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज सिटी थाना समाना, जि़ला पटियाला में तैनात एस.आई. करनवीर सिंह, हवलदार मक्खन सिंह और होम गार्ड जवान विरसा सिंह को 13,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया, जबकि इसी केस में दो अन्य पुलिस मुलाजि़मों को भी नामज़द किया गया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारियों को शिकायतकर्ता विनोद कुमार निवासी पातड़ां जि़ला पटियाला की शिकायत पर काबू किया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि एक पुलिस केस में उसके भतीजे की मदद करने के बदले उक्त पुलिस कर्मचारियों द्वारा उससे 25,000 रुपए की माँग की गई है। विजीलैंस द्वारा शिकायत की जाँच-पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी एस.आई., हवलदार और होम गार्ड को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 13,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि रिश्वतख़ोरी के इस केस में उक्त समेत पाँच पुलिस कर्मचारियों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो पटियाला में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश