
जॉइंट कमिश्नर अमित सरीन द्वारा चौगिट्टी फ्लाईओवर के पास उठवाये गए कूड़े के ढेर की फोटो
जालंधर ब्रीज: नगर निगम में तैनात जॉइंट कमिश्नर मेजर अमित सरीन जिस जगह अपनी सेवाएं देके आये है उन्हें वहां के लोगो ने उनके द्वारा दी गयी सेवाओं के कारण भरपूर प्यार और मान सम्मान दिया। इसी तरह आज जालंधर में उनके द्वारा हेल्थ अफसरों को साथ लेकर पुरे शहर और उसके साथ लगते नेशनल हाइवेज के ऊपर लगे हुए कूड़े के ढेर का निरक्षण किया गया और जहाँ कूड़े के ढेर कई महीनो से लगे हुए थे मौके पर ही निगम की मशीनरी और टिप्परों को बुलाकर उठवाया जिससे आम लोगो में नगर निगम में इस अफसर के आने के बाद विश्वास बड़ा है की आने वाले दिनों में जालंधर शहर भी साफ़ सुथरा देखने योग्य होगा और जो काम अकेले कागज़ो में नज़र आते थे वह हक़ीक़त में भी ग्राउंड लेवल पर देखने को मिलेंगे जिससे जालंधर को भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पुरे देश में अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका भी मिलेगा ।

More Stories
पंजाब में औद्योगिक नीति बढ़ाने के लिए अंतिम सैक्ट्रल कमेटियाँ की नोटीफायी: कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा
विजीलैंस ब्यूरो द्वारा फ़र्ज़ी हैवी ड्राइविंग लायसेंस रैकेट का पर्दाफाश, आरटीए- स्टेट ड्राइविंग सैंटर की मिलीभुगत सामने आई; मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर सहित चार गिरफ़्तार
मोहाली में बनेगा जल भवन, एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं: मुंडिया