
फोटो – बीसीसीआई
जालंधर ब्रीज: (अहमदाबाद) भारत ने इंग्लैंड से मिले 165 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान कोहली ने विजयी छक्का लगाया। उन्होंने 49 गेंदों पर नाबाद 73 रन की पारी खेलीऔर किशन ने 32 गेंद पर 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
इससे पहले कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए। टीम इंडिया को 165 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड के लिए मैच में जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। इयॉन मॉर्गन ने 28, डेविड मलान ने 24 और बेन स्टोक्स ने 24 रन का योगदान दिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।
भारत ने इंग्लैंड से मिले 165 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान कोहली ने विजयी छक्का लगाया। उन्होंने 49 गेंदों पर नाबाद 73 रन की पारी खेली। इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए। किशन ने 32 गेंद पर 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
किशन ने बल्लेबाजी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के लगाए। इस दौरान किशन का स्ट्राइक रेट 175 का रहा। उन्हें आदिल रशीद ने एलबीडब्ल्यू किया। ऋषभ पंत ने 13 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर 8 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
More Stories
आत्मनिर्भर भारत: भारतीय सेना ड्रोन प्रतियोगिता के माध्यम से स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देगी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत के मज़बूत, सफल और निर्णायक जबाव ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोक सभा में हुई विशेष चर्चा में भाग लिया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में ₹201 करोड़ की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया