
जालंधर ब्रीज: (रवि) डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) की तरफ से डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हाकम थापर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री थापर ने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन को वेब लांच करने पर बधाई देते हुए कहा कि डीएमए समाज व पत्रकारों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन हमेशा की तरह भविष्य में भी डीएमए को अपना सहयोग देता रहेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को फील्ड में पत्रकारिता करने के लिए कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन अमन बग्गा, स्क्रीनिंग कमेटी हेड परमजीत सिंह, सीनियर उपप्रधान प्रदीप वर्मा, उपप्रधान नितिन कोड़ा, जालंधर सेंट्रल से उपप्रधान संदीप वर्मा, कोऑर्डिनेटर दिनेश अरोड़ा, रवि कुमार,बसंत कुमार, जतिन बब्बर, राकेश चावला, सुनील कुकरेती, योगेश कत्याल, पवन कुमार, संजय सेतिया व सनी भगत सहित कई अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहे।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर