
जालंधर ब्रीज:(रवि) रंजीत सिंह बदेशा पी.पी.एस उप पुलिस कप्तान डिटेक्टिव जालंधर देहाती ने बताया की तिथि 1.03.2021 को एस.आई पुष्प बाली इंचार्जेस सी.आई.ए स्टाफ-2 ने एक गुप्त सूचना मिलने पर एस. आई सोहन सिंह की स्पेशल टीम ने पिंड सिंघा मेन हाईवे नकोदर रोड से राकेश कुमार पुत्र चंदन स्वरूप पिंड बिलड़े थाना गढ़शंकर जालंधर होशियारपुर गिरफ़्तार कर उससे हाईवे पर से लूटा हुआ मोटरसाइकिल जिस पर जाली नंबर प्लेट पी बी 08 इ 2397 लगी हुई मिली साथ ही नजायज रिवाल्वर 32 बोर 2 जिंदा कारतूस काबू किए। राकेश कुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह नशे के केस में 10 साल की सजा जेल में काट रहा है । जो कि अभी छुट्टी पर आया है । यह मोटरसाइकिल उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अड्डा गोलिया होशियारपुर रोड गढ़शंकर से करीब 15 दिन पहले लूटा था । अब उसने अपने साथियो के साथ मिल्कर जालंधर के एरिया में इकट्ठे होकर हाईवे पर लुट को अंजाम देना था । पुलिस ने दोषी के खिलाफ मुकदमा नंबर 18 तिथि 1.03.2021 धारा 379 बी 482 ,411 25/54/59 असला एक्ट थाना लंबड़ा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया ।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ