
जालंधर ब्रीज:(रवि) कोरोना जैसी महामारी ने जिस तरह जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है कुछ ऐसे डॉक्टर भी है जिन्होंने मरीजों की सेवा में अपने जीवन का बलिदान तक दिया ऐसे ही जालंधर शहर के मशहूर डॉ एस पी डोगरा ने मरीजों की सेवा करते करते अपने जीवन की कुर्बानी दे दी आज उनको श्रद्धांजलि स्वरूप मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड दवाइयों की एक मशहूर कंपनी ने एक बहुत ही बढ़िया आयोजन किया ।
आज मैनकाइंड फार्मा की तरफ से डॉ एस.पी डोगरा को श्रद्धांजलि स्वरुप डॉ एस.पी डोगरा के पुत्र डॉ निर्भय डोगरा को 5 लाख की राशि चेक द्वारा दी गई ।
डॉ निर्भय डोगरा ने मैनकाइंड फार्मा का शुक्रिया करते हुए कहा की दवा कंपनियां डॉक्टर की सपोर्ट में तो आती है पर यह एक इकलौती ऐसी कंपनी है जिसने किसी डॉक्टर के जाने के बाद भी उनकी सपोर्ट में एक ऐसा कदम उठाया है जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है हम दिल से इस कंपनी का शुक्रिया अदा करते हैं ।
इस मौके पर एन एच एस के डायरेक्टर डॉ संदीप गोयल ,डॉ एन के शर्मा, डॉ पी.के गुगलानी, डॉ निर्मल, डॉ दयाल अरोड़ा, डॉ विकास शर्मा के साथ मैनकाइंड फार्मा के सीनियर रीजनल मैनेजर संदीप शर्मा एवं डिस्ट्रिक्ट एरिया मैनेजर अजय महाजन भी उपस्थित थे ।
More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश