जालंधर ब्रीज: वित्त विभाग द्वारा प्रोवीडैंट फंड (जीपीएफ) और 31 जनवरी, 2020 तक एडवांस के साथ-साथ समग्र शिक्षा अभियान (एलिमेंट्री) और स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के लिए 406.85 करोड़ रुपए राशि जारी की गई है।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आज यहाँ एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अंतिम जीपीएफ की अदायगी के लिए और कर्मचारियों के एडवांस के लिए 146.89 करोड़ रुपए के फंड जारी किये गए हैं। समग्र शिक्षा अभियान (एलिमेंट्री) के लिए 133.99 करोड़ रुपए और स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के लिए 69.30 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं। इसी तरह जल सप्लाई स्कीमों जिनमें नाबार्ड/विश्व बैंक/भारत सरकार की योजनाएँ/राज्य सरकार की योजनाएँ शामिल हैं, से सम्बन्धित सभी बकाए के भुगतान के लिए 21.17 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं। इसके अलावा मनरेगा के अंतर्गत 13.22 करोड़ रुपए, कौशल विकास के लिए 12.18 करोड़ रुपए और राज्य में एशियन डिवैल्पमैंट बैंक से सहायता प्राप्त पर्यटन प्रोजेक्टों के लिए 10.10 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ