
जालंधर ब्रीज: बेरोज़गार युवाओं के लिए अपना काम शुरू करने और नौकरी के अवसर प्रदान करने के उदेश्य से पंजाब सरकार की तरफ से चलाई जा रही घर -घर रोज़गार और कारोबार योजना के अंतर्गत ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो की तरफ से 23 और 24 दिसंबर को स्व -रोज़गार -कम -प्लेसमेंट कैंप लगाए जा रहे है।
इस बारे में जानकारी देते हुए रोज़गार जनरेशन और प्रशिक्षण अधिकारी, ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, जालंधर रणजीत कौर बोपाराए ने बताया कि 23 दिसंबर 2020 को ज़िला उद्योग केंद्र, फोकल प्वाईंट, जालंधर और 24 दिसंबर, 2020 को ब्लाक विकास पर पंचायत दफ़्तर, आदमपुर में प्रातःकाल 10:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक स्व -रोज़गार -कम -प्लेसमैंट कैंप लगाए जा रहे है।
श्रीमती बोपाराए ने बताया कि इन कैंपों में इलाके के समूह बैंक हिस्सा लेगें और अलग -अलग स्व -रोज़गार कर्ज़ योजनाओं अधीन अपना कारोबार शुरू करने के इच्छुक आवेदकों को कर्ज़ के लिए अप्लाई करवाया जायेगा।
उन्होनें आगे बताया कि इस कैंप में पाँच कंपनियों आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, लाईफ़ इंशोरैंस कंपनी, पुखराज हैल्थ केयर, ए -वन इंटरनैशनल और इजाईल हैल्थ केयर भी भाग लेगें, जिनकी तरफ से नौकरियों के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू के द्वारा चुनाव किया जाएगा। उन्होनें बताया कि इन कंपनियों में इंटरव्यू के लिए दसवीं /बारहवीं /ग्रेजुएशन /एम.ई.ए. आदि शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
रोज़गार जनरेशन और प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि कैंप दौरान कोविड -19 के प्रोटोकाल और सुरक्षा सावधानियों का पूरी तरह पालन किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों की थर्मल स्कैनिंग से ले कर सामाजिक दूरी पर सेनिटेशन का पूरा ख़्याल रखा जायेगा और भाग लेने वाले उम्मीदवार और नियोजक के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा।
उन्होनें युवाओं को अपने कारोबार शुरू करने के लिए कर्ज़े की सुविधा और नौकरी प्राप्त करने के लिए इस कैंप में भाग लेने की अपील की और कहा कि युवा और ज्यादा जानकारी के लिए 90569 -20100 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी