
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार ने स्कूलों में खेल बुनियादी ढांचेे का स्तर सुधरने के लिए राज्य के 45 स्कूलों के लिए 2 करोड़ 64 लाख रुपए से अधिक की राशि जारी कर दी है जिससे स्कूलों में नये उभर रहे खिलाड़ी बढ़िया तरीके से अपनी प्रेक्टिस जारी रख सकें।इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा मंत्री श्री विजय इंद्रर सिंगला के निर्देशों के बाद 10 जिलों के 45 स्कूलों के जिमनेजियम परिसरों की मुरम्मत के लिए 2,64,50,113 रुपए जारी किये गए हैं।
प्रवक्ता के अनुसार अमृतसर जिले के 6 स्कूलों के लिए 81,45,000 रुपए, फाजिल्का के दो स्कूलों के लिए 9,57,000 रुपए, फिरोजपुर के 7 स्कूलों के लिए 52,02,113 रुपए, गुरदासपुर के 4 स्कूलों के लिए 11,76,000 रुपए, होशियारपुर के 3 स्कूलों के लिए 17,50,000 रुपए, पटियाला के 2 स्कूलों के लिए 13,23,000 रुपए, पठानकोट के 3 स्कूलों के लिए 13,70,000 रुपए, तरन तारन के 8 स्कूलों के लिए 43,50,000, रूपनगर के एक स्कूल के लिए 7,77,000 रुपए, जालंधर के 9 स्कूलों के लिए 14,00,000 रुपए की व्यवस्था की गई है।प्रवक्ता के अनुसार जिमनेजियमों की मुरम्मत के काम को उचित ढंग से पूरा करने के लिए स्कूलों को पाँच सदस्यीय कमेटी बनाने और सारा कार्य निर्धारित नियमों के अनुसार करने के लिए कहा गया है।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इसका उद्देश्य स्कूली खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने के लिए बढ़िया माहौल देना है जिससे वह खेल में अपनी कारगुजारी को सुधार सकें।
More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश