
जालंधर ब्रीज: करीब 39 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 4.3 किलोमीटर लंबी नई अपरोच रोड के लंबित मुद्दे के बारे में जल्द ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह को अवगत करवाया जाएगा ताकि यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द नई रोड मुहैया करवाई जाए।
ये विचार शुक्रवार को आदमपुर एयरपोर्ट की एडवाइजरी कमेटी की पहली बैठक की अगवाई करते हुए सांसद संतोख सिंह चौधरी ने व्यक्त किए। उनके साथ डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी, आदमपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर केवल कृष्ण व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में आदमपुर एयरपोर्ट रोड के लिए 4.3 किलोमीटर लंबी डायरेक्टर अपरोच रोड का मुद्दा विचार-चर्चा के लिए रखा गया। अधिकारियों ने सांसद को बताया कि इस रोड के लिए सर्वे किया गया है और जमीन एक्वायर की जानी है, जिस पर कुल 39 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। ये रोड जालंधर-होशियारपुर हाईवे से गांव महतियाना होते हुए सीधे एयरपोर्ट तक आएगी और बिल्कुल सीधी होगी। यात्रियों को गावों में से होकर नहीं गुजरना होगा।
सांसद संतोख सिंह चौधरी ने कहा कि वह जल्द ही ये मुद्दा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के समक्ष रखेंगे ताकि इस रोड का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाया जा सके, तब तक उन्होंने अधिकारियों को मौजूदा कनेक्टिंग रोड की स्थिति सुधारने और मरम्मत करवाने का निर्देश दिया।
More Stories
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया