
जालंधर ब्रीज:(रवि) जालंधर पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशन सांझ फ्रंट की तरफ से सांझी मांगों को लेकर पंजाब भर के जिला हेड क्वार्टर पर तिथि 16 .9 .2020 को भूख हड़ताल आरंभ की जिसको समर्थन देते हुए ज्वाइंट एक्शन कमिटी जालंधर की तरफ से अपने साथियों के साथ आज सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भूख हड़ताल की इस दौरान अलग-अलग कार्यकर्ताओं ने मांगों के ऊपर सरकार को अपील की अगर सरकार जल्द से जल्द मांगों को नहीं मानती तो तिथि 19.10.2020 को जेल भरो आंदोलन के बीच ज्वाइंट एक्शन कमिटी और सीपीएफ कार्यकर्ता यूनियन भारीकरेगी इस दौरान ज्वाइंट एक्शन कमिटी और सीपीएफ कार्यकर्ता यूनियन जालंधर के तरफ से डीसी दफ्तर के बाहर एनपीएस का पुतला जलाया गया सरकार के विरुद्ध भारी नारेबाजी की गई और पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए सरकार को फिर से अपील की गई ।
इस मौके पर सुखजीत सिंह प्रधान अमनदीप सिंह पवन कुमार सुरिंदर सिंह राकेश कुमार जगतार विशाल दर्शन सोनी प्रेमलाल नसीब कुमार सुख दयाल संतराम संदीप कुमार गुरबचन सिंह मोहनलाल आदि मुलाजिम हाजिर थे ।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ