August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

लाइट साउंड डी जे एसोसिएशन और जे.पी.सी क्लब जालंधर ने डिप्टी कमिश्नर जालंधर को मांग पत्र दिया और रोष मार्च निकाला

Share news

जालंधर ब्रीज:(रवि) 28 सितंबर को जालंधर लाइट ,साउंड,डी जे एसोसिएशन ,गिद्दा भंगड़ा वेलफेयर सोसाइटी जालंधर, ब्रास बैंड एसोसिएशन जालंधर और जे.पी.सी क्लब जालंधर की तरफ से सभी ने मिलकर रोष मार्च निकाला और डीसी जालंधर को मांग पत्र दिया जिसमें लिखा की पिछले 6 महीनों से जो विवाह शादियों का काम बंद पड़ा है उसको खोलने की अनुमिति दी जाये और इन समारोह में शामिल होने वाले लोगों की गिनती को बढ़ाने के बारे में विनती की और लिखा कि अगर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए नहीं तो इस संघर्ष को और भी तेज किया जाएगा ।


Share news