
जालंधर ब्रीज:(रवि) कमिश्नरेट पुलिस जालंधर द्वारा बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो लड़कों से 6 ग्राम हेरोइन और नाजायज हथियार 32 बोर देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
इस बारे जानकारी देते हुए एसपी डिटेक्टिव कंवलजीत सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने सब्जी मंडी मकसूदा के पास गंदे नाले पर नाकेबंदी के दौरान 2 लड़कों को अपनी तरफ आते देखा तभी शक के आधार पर उनको रोक कर उनकी तलाशी ली गई ।
तलाशी के दौरान उनसे 6 ग्राम हेरोइन और नाजायज असला 32 बोर देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए मौके पर दोनों दोषियों को हिरासत में लिया गया जिसमे से राहुल कुमार उर्फ राहुल लोहच पुत्र रजिन्दर कुमार निवासी बी 1034 बस्ती मिट्ठू जालंधर के पास से 6 ग्राम हेरोइन और विपन कुमार उर्फ बबलू पुत्र राम कुमार वासी मकान न 259 कटहीरा मुहला बस्ती बावा खेल जालंधर के पास से नजायज हथियार 32 बोर देसी पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए ।
दोषियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 174 तिथि 20-09-2020 अधीन 21/61/85 एनडीपीएस एक्टर 25-54-59 आर्म्स एक्ट पुलिस डिविजन नंबर 1 में दर्ज करवाया गया ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी