
जालंधर ब्रीज:(रवि) जालंधर तिथि 07-09-2020 को ए एस आई सुखराज सिंह अपनी पुलिस पार्टी समेत पठानकोट चौंक नाके पर मौजूद थे उसी समय उन्होने एक वयक्ति जिस का नाम गुरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र जोगिंदर सिंह वासी मकान नंबर 47 सराबा नगर नजदीक रेरू पिंड जालंधर को शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली तभी उसके पास से 5 ग्राम हेरोईन बरामद हुई और पुलिस की पूछताछ दौरान उसने बताया की वह 20 सालो से गाड़ी चलाने का काम करता है उसे यह नशे की आदत गाड़ी चलाने के समय पड़ी और यह भी बताया की वह पहले 2/3 साल अवैध शराब बेचने का कम भी करता था । पुलिस ने दोषी के खिलाफ़ मुकदमा नंबर 263 तिथि 07-09-2020 आधीन 21/61/85 एन.डी.पी.एस एक्ट पुलिस डविजन नंबर 8 में मामला दर्ज किया गया है ।
More Stories
प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो चंडीगढ़ ने पानीपत में सरकार और स्थानीय पत्रकारों के बीच एक मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया
7000 रुपए रिश्वत लेने वाला जूनियर इंजीनियर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार
एडवोकेट विक्रांत राणा द्वारा आऐ के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी होशियारपुर में AI और मानवाधिकारों पर विशेष सेमिनार आयोजित