
जालंधर ब्रीज: (रवि) चोरी की वारदाते हर रोज़ सुनने में सामने आ रही है इसी तरह का एक मामला सामने आया है आज सुबह राजू पिता का नाम अयोध्या जो की डेविएट कॉलेज में कुक का काम करता है और ग्रीन फील्ड एरिया में रहता है अपने घर से सुबह तकरीबन 7.30 बजे काम पर निकला ।
उसी वक़्त कपूरथला रोड नज़दीक कोहिनूर फैक्ट्री के पास दो मोटरसाइकिल सवार लड़को ने रोका जिनके हाथ में एक तेज़धार हथियार(दातार) था वह उसको हथियार दिखा कर उसका मोबाइल ओपपो ए 3.5 छिन कर फरार हो गए। उसने पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।
More Stories
प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो चंडीगढ़ ने पानीपत में सरकार और स्थानीय पत्रकारों के बीच एक मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया
7000 रुपए रिश्वत लेने वाला जूनियर इंजीनियर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार
एडवोकेट विक्रांत राणा द्वारा आऐ के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी होशियारपुर में AI और मानवाधिकारों पर विशेष सेमिनार आयोजित