

जालंधर ब्रीज:(रवि) नगर निगम जालंधर में वित्त और ठेका समिति की मीटिंग वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा की गयी। मीटिंग में कुल 4.50 करोड़ के काम पास किए गए जिनमें से एक नंबर मते को पेंडिंग रखा गया क्योकि इसमें आदि एल.सी सोसाईटी ने कम सेविंग दी थी और इस ठेकेदार को अगली वित्त और ठेका मीटिंग में बातचीत करने के लिए दुबारा बुलाया गया है। इसके इलवा जो काम पिछली मीटिंग में पेंडिंग रखे गए थे उनको पास किया गया इनमे से मता नंबर 137(1) और 137(2) मता ठेकेदार कुंदन लाल कोओपरेटिव सोसाइटी ने 12.3 % कम सेविंग में टेंडर भरा था अब उसने उसे बड़ा कर 15% कर दिया है इसलिए इस टेंडर को पास कर दिया है और 137(3 ) मता को ठेकेदार एस एस इंजीनियर एंड बिल्डर ने इस टेंडर में सेविंग ज्यादा देने से मना कर दिया इसलिए इस टेंडर को रद्द कर दोबारा लगाने का आर्डर कर दिया गया है ।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ