
जालंधर ब्रीज: पंजाब खेल और युवा सेवाओं विभाग ने प्रिंस खुल्लर को पंजाब यूथ डिवैल्पमैंट बोर्ड का सीनियर वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है। उन्होंने आज चेयरमैन श्री सुखविन्दर सिंह बिंद्रा की हाजिऱी में अपना पद संभाला।मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और खेल और युवा सेवाओं के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी का धन्यवाद प्रकट करते हुये श्री खुल्लर ने कहा कि वह राज्य के नौजवानों की भलाई की दिशा में पूरी तनदेही से काम करने की कोशिश करेंगे।
नौजवानों संबंधी नीतियों को बेहतर तरीके से लागू करने का यकीन दिलाते हुये उन्होंने कहा कि पंजाब के नौजवानों में देश को ख़ुशहाली की तरफ लेकर जाने की योग्यता है। उन्होंने यह भी यकीन दिलाया कि वह नौजवानों और राज्य सरकार में पुल की तरह काम करेंगे।प्रिंस खुल्लर पार्टी में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।
वह साल 2000 से 2004 तक जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अमृतसर के जनरल सचिव रहे। इसके बाद उनको पंजाब यूथ कांग्रेस का जनरल सचिव नियुक्त किया गया। वह 2017 तक पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रहे। मौजूदा समय वह पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल वैलफेयर और एजुकेशन सैल के चेयरमैन और प्रांतीय स्वास्थ्य मिशन के मैंबर हैं।
More Stories
प्रकाशन विभाग ने भारतीय सामग्री निर्माण को बढ़ावा देने और घरेलू कहानी कहने की परंपराओं का जश्न मनाने के लिए छोटा भीम कॉमिक श्रृंखला शुरू की
लोक सेवा प्रेरित दृष्टिकोण के साथ, वेव्स ओटीटी भारत की भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ा रहा है; सरकार से संसद तक
प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम ने अपनी शुरुआत से अब तक 34.13 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया