August 30, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

बैंकर्स क्लब चंडीगढ़ द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता पर वॉकथॉन

Share news

जालंधर ब्रीज:बैंकर्स क्लब चंडीगढ़ 31 अगस्त, 2025 को प्रातः 6:15 बजे सुखना झील पर साइबर सुरक्षा जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल अनुशासन और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार के महत्व के प्रति जागरूक करना है।

कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक के उप-गवर्नर, एम. राजेश्वर राव और कार्यकारी निदेशक, साथ ही पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक एवं बैंकर्स क्लब के सचिव श्री ललित तनेजा, व अन्य उच्च अधिकारियों के साथ इस क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ बैंकर्स भी उपस्थित होंगे।

इस अवसर पर बैंकर्स क्लब के अध्यक्ष एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक विवेक श्रीवास्तव ने कहा, “आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा जागरूकता स्वास्थ्य जितनी ही आवश्यक है। इस वॉकथॉन के माध्यम से हम प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित और जिम्मेदार ऑनलाइन आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।”

बैंकर्स क्लब इस पहल को सफल बनाने तथा सुरक्षित डिजिटल भविष्य के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


Share news