August 29, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

फरीदाबाद आई एम टी इंडस्ट्रीज असोसिएशन के साथ स्प्री – 2025 को लेकर ई.एस.आई.सी क्षेत्रीय कार्यालय ने किया सेमीनार

Share news

जालंधर ब्रीज: कर्मचारी राज्य बीमा निगम क्षेत्रीय कार्यालय ने फरीदाबाद आई एम टी इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर एक सेमीनार का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के जान-माने उद्योगपतियों ने भाग लिया और जिसमें कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं यथा चिकित्सा हितलाभ, बीमारी हितलाभ, मातृत्व हितलाभ, स्थायी अपंगता हितलाभ (पेंशन), आश्रित जन हितलाभ (पेंशन), अन्त्येष्टि हितलाभ, अन्य नकद हितलाभ जैसे बेरोजगारी भत्ता, अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना, प्रसूति व्यय, व्यावसायिक प्रशिक्षण, शारीरिक पुनर्वास, व्यावसायिक पुनर्वास कौशल विकास योजना आदि की सुगन लाल मीना, क्षेत्रीय निदेशक ने जानकारी दी ।

सुगन लाल मीना ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार की वर्तमान में चल रही कईं नियोक्ता तथा कर्मचारियों के लिए हितैषी योजनाओं की जानकारी दी जिसमें सबसे पहले स्प्री 2025 (स्कीम टू प्रमोट रजिस्ट्रेशन ऑफ एंप्लॉयर्स एंड एम्पलॉइज) नाम से योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 हर उस फैक्टरी/ संस्थान / दुकान / क्लिनिक/ अस्पताल / प्रतिष्ठान पर लागू है जहां 10 या उससे अधिक कार्मिक कार्यरत हैं। इन प्रतिष्ठानों के लिए अनिवार्य है कि वे ई एस आई सी में पंजीकरण करवाएं। ऐसा न करने पर दंड का प्रावधान है।

यह देखा गया है कि कईं प्रतिष्ठान मालिक ई एस आई सी में पंजीकरण कराने के लिए वर्षों से पात्र व बाध्य हैं, लेकिन फिर भी पंजीकरण नहीं कराए हैं और जिससे उनके कार्मिक ई एस आई सी द्वारा प्रदान किये जा रहे विविध सामाजिक सुरक्षा हितलाभ से वंचित हैं। पकड़े जाने पर ऐसे संस्थानों को वर्षों के अंशदान, ब्याज़ और हर्जाने का भुगतान करना पड़ता है। इसी भय से कईं प्रतिष्ठान मालिक पंजीकरण से भी बचते हैं कि कहीं उनके पुराने रिकॉर्ड की जांच न हो जाए और बड़ा जुर्माना न भरना पड़ जाए।

स्प्री 2025 योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने से प्रतिष्ठानों के पिछले रिकॉर्ड की जांच और निरीक्षण नहीं कराए जाएंगे । न ही पिछली किसी देनदारी की मांग की जाएगी। प्रतिष्ठान मालिक द्वारा पंजीकरण करने की तिथि से ही उनका पंजीकरण मान लिया जाएगा। यह योजना 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी।

इसके बाद एमनेस्टी स्कीम पर जानकारी देते हुए श्री सुगन लाल मीना ने बताया कि 31 मार्च 2025 से पहले दायर मुकद्दमों को सुलझाने के उद्देश्य से यह स्कीम लाई गई है जिसमें न्यायालय (ई आई कोर्ट तथा उच्च न्यायालय में लंबित मुकद्दमे) से बाहर ही वाद समाप्त कर लिया जाए। इस योजना के अंतर्गत नियोक्ताओं के व्याप्ति तथा अंशदान के विवाद और निगम द्वारा नियोक्ताओं के विरुद्ध दायर मुकद्दमों पर समाधान किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत हर्जाने को पूर्णतः माफ करने का प्रावधान है। बहुत पुराने मामले जिसमें नियोक्ता के पास रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है उन्हें कुल आँकलित अंशदान का 30% भुगतान करने पर समाधान प्रदान किया जा सकेगा। एमनेस्टी स्कीम 01 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक लागू रहेगी। प्रभावित नियोक्ता इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय हरियाणा में संपर्क कर सकते हैं।

कार्यक्रम में प्रधान मंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना की जानकारी देते हुए श्री सुगन लाल मीना ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत दिनांक 1 अगस्त 25 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इसके अंतर्गत नए कर्मचारियों को 15000 रुपए सालाना का भुगतान दो बराबर किश्तों में किया जाएगा तथा फैक्टरी/ संस्थान मालिकों को भी प्रति कर्मचारी 3000 रुपए तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने कुल 99,446 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है और यह योजना 31 जुलाई 2027 तक लागू रहेगी । इस योजना का लक्ष्य 3.5 करोड़ रोजगार सृजित करना है। इस योजना को कार्यान्वित करने के लिए नोडल विभाग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन है।

सभी संस्थान मालिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 0129-2222980/981 पर संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्याओं को तत्काल अथवा शीघ्र समाधान किया जाएगा।

इस अवसर पर ई एस आई सी क्षेत्रीय कार्यालय से सहायक निदेशक बृजेश मिश्रा तथा रविंद्र कुमार तथा फरीदाबाद आई एम टी इंडस्ट्रीज़ असोसिएशन के अध्यक्ष वीर भान शर्मा , महासचिव दीपक प्रसाद, मुख्य संरक्षक एच एल भूटानी, संरक्षक जी एस दहिया, सभापति एम एल शर्मा, भूतपूर्व अध्यक्ष कृष्ण कौशिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम के मेहतानी, उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष योगराज गुप्ता, संयुक्त सचिव श्री रमेश अरोड़ा भी उपस्थित थे।


Share news