August 30, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मजीठिया के करीबी ड्रग स्मगलर सत्ता’ को इंटरपोल का ब्लू कार्नर नोटिस जारी करवाना पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी- कुलदीप धालीवाल

Share news

जालंधर ब्रीज: मोहाली की अदालत द्वारा अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की ज़मानत याचिका खारिज किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने अकाली नेताओं पर बड़ा हमला बोला है। चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आप विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल और पार्टी नेता बलतेज पन्नू ने कहा कि अदालत के फैसले से साबित हो गया है कि विजिलेंस ब्यूरो ने राजनीतिक बदले की भावना से नहीं बल्कि ठोस सबूतों के आधार पर कार्रवाई की थी। 

धालीवाल ने कहा, “पहले दिन से ही अकाली दल और कुछ कांग्रेसी नेताओं ने मजीठिया की गिरफ़्तारी को उत्पीड़न बताकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन कल के अदालती फैसले ने उनके झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। कोर्ट ने यह साबित कर दिया कि विजिलेंस के पास मजीठिया के खिलाफ पुख़्ता सबूत हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि अकाली दल को 2007 से 2017 तक अपने शासनकाल के दौरान बड़े पैमाने पर फैले नशे के व्यापार के सच को स्वीकार करना चाहिए। उनके कार्यकाल के दौरान पंजाब में नशीले पदार्थों के रूप में राज्य की छठी नदी बह रही थी। सत्ता और पिंदी के साथ मजीठिया की तस्वीरें सभी ने देखी थीं। वह अक्सर उनके साथ देखे जाते थे। आज भी अकाली नेता बेशर्मी से इन आरोपों को झूठा बताते हैं, लेकिन अब अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके खिलाफ सबूत मजबूत हैं और मामला ठोस है।

मजीठिया के सहयोगी सत्ता के बारे में बात करते हुए, धालीवाल ने खुलासा किया कि इंटरपोल पहले ही उसके ख़िलाफ़ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर चुका है और भारत सरकार, कनाडा के साथ अपने संबंधों के ज़रिए उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है। धालीवाल ने कहा, “सत्ता को पंजाब वापस लाते ही बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा हो जाएगा। उसके खुलासे राजनेताओं और ड्रग माफिया के गहरे संबंधों को उजागर करेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी बार-बार कहा है कि कई बड़ी मछलियां अभी पकड़ी जानी बाकी हैं।”

धालीवाल ने कहा कि विजिलेंस जांच में पहले ही उजागर हो चुका है कि कैसे हज़ारों करोड़ रुपये का ड्रग नेटवर्क राजनीतिक संरक्षण में चल रहा था। उन्होंने कहा, “6000 करोड़ रुपये के अवैध ड्रग कारोबार और मजीठिया की 540 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का भी जिक्र किया। यह अकाली शासन के दौरान फल-फूल रहे अवैध कारोबार के पैमाने को दर्शाता है।” उन्होंने पंजाब को नशा मुक्त बनाने तक ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की आप की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

मामले पर बोलते हुए आप नेता बलतेज पन्नू ने कहा कि सब जानते हैं कि 2007 से पहले पंजाब कैसा था और 2007 से 2017 के बीच क्या हुआ और किस तरह करोड़ों रुपये अलग-अलग कंपनियों में ट्रांसफर किए गए। वहीं 90 एकड़ से ज़्यादा के आलीशान फार्महाउस खरीदे गए। 

उन्होंने कहा कि अदालत ने मजीठिया की जमानत याचिका 10 मिनट की सुनवाई के बाद नहीं, बल्कि 10 दिन तक चली विस्तृत बहस के बाद खारिज की है। इससे साफ जाहिर होता है कि विजिलेंस ने सबूतों के आधार पर कारवाई की है।

दोनों आप नेताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अदालत का फैसला मान सरकार की एक बड़ी जीत है एवं यह आम आदमी पार्टी पर बदले की राजनीति का आरोप लगाने वाले नेताओं के मुंह पर भी करारा तमाचा है।


Share news