
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से राज्य में रजिस्ट्री कार्यों को और अधिक पारदर्शी एवं सुविधाजनक बनाने के लिए ईजी रजिस्ट्रेशन का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत, पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार, रजिस्ट्री करवाने वाले व्यक्तियों में से 5 प्रतिशत लोगों को फोन कर फीडबैक प्राप्त किया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनता को रजिस्ट्री संबंधी सेवाओं में कोई असुविधा न हो तथा पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संचालित हो।
डिप्टी कमिश्नर ने आम जनता से अपील है कि यदि आप जिले की किसी भी तहसील या सब-तहसील में रजिस्ट्री करवा रहे हैं, तो यह ध्यान रखें कि अपनी पूरी डिटेल नाम, पता एवं मोबाइल नंबर सही तरीके से दर्ज करवाएं। इससे आपको सरकार की ओर से फोन कर फीडबैक लिया जा सकेगा और सेवा में और सुधार किया जा सकेगा।
More Stories
ड्रोन विरोधी प्रणाली तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना पंजाब
जालंधर पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष डी.जी.पी. राम सिंह के नेतृत्व में विशेष कासो अभियान चलाया
जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट में अन्य आरोपियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद : हरपाल सिंह चीमा