August 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब सरकार की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त अवसर

Share news

जालंधर ब्रीज: नगर निगम कमिश्नर ज्योति बाला मट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत लोगों द्वारा दिखाई जा रही भारी उत्साह को देखते हुए इस स्कीम की अवधि में 15 दिन का और विस्तार कर दिया है।

अब बिना पेनल्टी और ब्याज के जमा करवा सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स
जो शहरवासी पहले प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवा पाए थे, वे अब आगामी 15 दिनों तक अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स बिना किसी पेनल्टी और ब्याज के जमा करवा सकते हैं।

नगर निगम होशियारपुर की ओर से इस अवधि के दौरान प्रॉपर्टी टैक्स काउंटर हर दिन (शनिवार और रविवार सहित) सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खुले रहेंगे। श्रीमती मट्टू ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर समय पर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं।


Share news