July 21, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एनएसओ चंडीगढ़ ने राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “अन्वेषा 2.0” क्विज़ का आयोजन किया

Share news

जालंधर ब्रीज:भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ ने 18 जुलाई, 2025 को राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में ज्ञान, अंतर्दृष्टि, उत्सव विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता “अन्वेषा 2.0” का सफलतापूर्वक आयोजन महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान, सेक्टर-26, चंडीगढ़ में किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एनएसओ (एफओडी), क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के उप महानिदेशक, दीपक मेहरा ने किया और उन्होंने मुख्य अतिथियों, मनोज गोयल, निदेशक (अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी निदेशालय हरियाणा) स्वागत किया। यह कार्यक्रम भौतिक रूप से आयोजित किया गया और इसमें राजधानी क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों के कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।। विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (मुख्यतः सांख्यिकी एवं अर्थशास्त्र विभाग) में नामांकित सरकारी और निजी दोनों संस्थानों के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

विभिन्न संस्थानों के कुल 48 छात्रों ने क्विज़ में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतियोगिता के सुचारू और पेशेवर संचालन को सुनिश्चित करने के लिए, विशेषज्ञ क्विज़ मास्टर्स को नियुक्त किया गया था।

यह प्रतियोगिता एनएसओ (एफओडी), मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष, अनुशासित और सुव्यवस्थित रूप से आयोजित की गई। क्विज के दो चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर शीर्ष तीन टीमों को नकद पुरस्कार, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि विजेता टीम (पंजाब विश्वविद्यालय) को एक ट्रॉफी भी प्रदान की गई।

• प्रथम पुरस्कार ₹10,000/- की राशि के साथ पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के सांख्यिकी विभाग की टीम — सुश्री हिमानी शर्मा एवं शिवनंदन ऋखी को प्रदान किया गया।

• द्वितीय पुरस्कार ₹6,000/- की राशि के साथ एससीईआरटी, सेक्टर-32, चंडीगढ़ की टीम — सुश्री शिवानी सिंह एवं सुश्री युक्ता सोबती को प्रदान किया गया।

• तृतीय पुरस्कार ₹4,000/- की राशि के साथ एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, सेक्टर-36ए, चंडीगढ़ की टीम — सुश्री राधिका शर्मा एवं सुश्री सिमरन कौशल को प्रदान किया गया।

सभी प्रतिभागियों को उनकी सहभागिता और उत्साह के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह आयोजन अत्यंत सफल और सराहनीय रहा, जिससे युवाओं में सांख्यिकी के प्रति जागरूकता और रुचि में वृद्धि हुई तथा राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित गतिविधियों की दृश्यता और प्रभावशीलता भी बढ़ी।


Share news