July 20, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एन.आर.आईज. का पंजाब की तरक्की में बहुत बड़ा योगदान, समर्थ पंजाबी अपनी मिट्टी की सेवा के लिए आएं आगे – कुलतार सिंह संधवां

Share news

पंजाब को बहुत सारे गौरव मल्होत्रा की ज़रूरत है – संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल

गौरव मल्होत्रा का बड़ा ऐलान: हर साल 25 प्रतिभाशाली बच्चों की शिक्षा का सारा खर्चा उठाएंगे

पंजाब के प्रतिभाशाली बच्चों का सहारा बने गौरव मल्होत्रा: उच्च शिक्षा के लिए हर साल रखा ₹5 करोड़ से ज़्यादा का बजट

शिक्षा के सपनों को पूरा करेंगे एनआरआई गौरव मल्होत्रा: गरीब बच्चों के लिए उठाया बड़ा कदम

ऑस्ट्रेलिया के ‘ऑस्ट्रेलियन ऑफ द ईयर 2023’ गौरव मल्होत्रा द्वारा अपनी मिट्टी को सलाम: हर साल पंजाब के 25 बच्चों को देंगे पढ़ाई का मौका

इस अवसर पर पौधों का वितरण और रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया

हरपाल सिंह चीमा, हरदीप मुंडियां तरनप्रीत सौंद, चंदूमाजरा, मनप्रीत सिंह वोहरा, गज्जन माजरा, जमील उल रहमान, परगट सिंह, काला ढिल्लों, अमनदीप थापर, दलवीर गोल्डी और जग्गी अमरगढ़ ने लगाई हाज़िरी

जालंधर ब्रीज: मलेरकोटला जिले से संबंधित ऑस्ट्रेलिया के सफल एनआरआई और समाजसेवी गौरव मल्होत्रा ने पंजाब के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के 25 बेहद होशियार और होनहार बच्चों की उच्च शिक्षा का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है, ताकि ये बच्चे अपने मनचाहे लक्ष्य को प्राप्त कर सकें और घर की आर्थिक कमजोरी उनके ऊँचे सपनों के बीच बाधा न बने। वहीं इस अवसर पर पौधों का वितरण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

गुरुवार को हिम्मतियाना गाँव के गुरुद्वारा साहिब में अपने पिता स्वर्गीय राजिंदर प्रसाद मल्होत्रा की छठी बरसी के मौके पर गौरव मल्होत्रा ने यह जानकारी संगत के साथ साझा की।

इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, समाजसेवक और धार्मिक हस्तियाँ मौजूद थीं, जिनमें पद्म श्री और राज्यसभा सांसद संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल, पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, वित्त मंत्री हरपाल चीमा, कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां, विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा, जमील उर रहमान, मंत्री तरूणप्रीत सौंद, बाल मुकंद शर्मा चेयरमैन पंजाब फूड कमीशन पंजाब, प्रेम सिंह चंदू माजरा (पूर्व सांसद अकाली दल), कुलदीप सिंह काला ढिल्लों (कांग्रेसी विधायक बरनाला), परगट सिंह (विधायक जालंधर कैंट), समित सिंह (कांग्रेसी नेता अमरगढ़), दलवीर सिंह गोल्डी (पूर्व विधायक धूरी), जसवीर सिंह जस्सी सेखों (मेंबर फूड कमीशन पंजाब), रणधीर सिंह रखड़ा (नेता अकाली दल), कंवलजीत सिंह ढींडसा (शिक्षा माहिर), मनजीत सिंह सिद्धू (मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी), बॉबी गिल ऑस्ट्रेलिया, मनजीत सिंह निज्जर यू.के, जरनैल घुमाणा, मनप्रीत सिंह वोहरा (ऑस्ट्रेलिया में भारत के पूर्व राजदूत), जोगिंदर सिंह सलारिया, सरपंच करमवीर सिंह (गांव हिमातियाना), अमन थापर (ज़िला अध्यक्ष भाजपा मलेरकोटला), ज़ाहिद पीर (ज़िला जनरल सेक्रेटरी भाजपा मलेरकोटला), विनै हैरी (इमिग्रेशन माहिर) विशेष रूप से शामिल हुए और संत बाबा बलवीर सिंह सीचेवाल सहित सभी ने सात समंदर पार अपनी मिट्टी से मोह, पंजाब और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए उठाए गए इस कदम के लिए गौरव मल्होत्रा की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब को बहुत सारे गौरव मल्होत्रों की ज़रूरत है।

इस मौके पर स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि बहुत से एनआरआई पंजाबी इस तरह की सेवा कर रहे हैं, पंजाब की आर्थिक और सामाजिक तरक्की के लिए एनआरआई का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने अपील की कि दुनिया भर में बाकी सफल और समर्थ पंजाबी समुदाय इस तरह की सेवा के लिए और बढ़-चढ़कर आगे आए।

इस मौके पर गाँव की पंचायत और गुरुद्वारा साहिब की स्थानीय कमेटी ने गौरव मल्होत्रा और उनकी माता राज मल्होत्रा जी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर अपने भावुक संबोधन के दौरान गौरव मल्होत्रा ने बताया कि वे एक कमरे से उठकर माता-पिता के सही मार्गदर्शन और अपनी मेहनत से आज इस मुकाम पर पहुँचे हैं।

गौरव मल्होत्रा ने पंजाब की नई पीढ़ी को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर गौरव मल्होत्रा यह कामयाबी हासिल कर सकते हैं, तो कोई भी मेहनती पंजाबी नौजवान मनचाही कामयाबी हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में अनगिनत मिसालें हैं, जिनके लिए घरों की तंगी और आर्थिक बदहाली ही प्रेरणा का स्रोत बनी है, मैं भी उनमें से एक हूँ।

गौरव मल्होत्रा ने कहा कि हमारे पंजाब, खासकर गाँवों में बेहद होनहार और होशियार बच्चे हैं, परंतु बहुतों के लिए घर की आर्थिक तंगी उनके सपनों के बीच दीवार बन जाती है। उन्होंने कहा कि वे ‘किड एजुकेशन प्रोग्राम’ के दौरान पहले साल 25 होनहार, होशियार परंतु आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई, कोचिंग और उच्च शिक्षा का सारा खर्च खुद उठाएंगे, जिसका कुल बजट पाँच करोड़ रुपये से अधिक बनता है। उन्होंने कहा कि उनकी फाउंडेशन हर साल कम से कम 25 विद्यार्थियों की पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठाया करेगी।

इस मौके पर शिक्षा शास्त्री कंवलजीत सिंह ढींडसा ने ने गौरव मल्होत्रा के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि गौरव मल्होत्रा के पिता स्वर्गीय राजिंदर प्रसाद मल्होत्रा ने बतौर वेटरनरी डॉक्टर सारी उम्र इस इलाके की ईमानदारी से सेवा की और अपने बच्चों को दूरदृष्टि और सच्ची नीयत से अपनी सामर्थ्य से बढ़कर पढ़ाया। नतीजतन, गौरव मल्होत्रा ने ऑस्ट्रेलिया जाकर न केवल उच्च शिक्षा प्राप्त की, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा सहित मेलबर्न, सिडनी और एडिलेड शहरों में कामयाबी की बुलंदियों को हासिल किया।

एक नानक नाम लेवा सिख के रूप में, गौरव मल्होत्रा ने अपनी हक-सच्च की कमाई का दशवंद समाज और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी के लिए शुरू से ही बड़ी श्रद्धा से खर्च किया। ऑस्ट्रेलिया की अपनी कर्मभूमि पर, गौरव मल्होत्रा ने कोविड के दौरान अनुकरणीय सेवा की।

इसके अलावा, वहाँ हर गर्मी के दौरान भयंकर आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए अपनी फाउंडेशन, गौरव मल्होत्रा हेल्पिंग हैंड, द्वारा दिल खोलकर धन उपलब्ध कराया और पर्यावरण के संरक्षण के लिए अपना कर्तव्य निभाया। गौरव मल्होत्रा के इस कार्य को मान्यता देते हुए, ऑस्ट्रेलिया की संघीय सरकार ने गौरव मल्होत्रा को ‘ऑस्ट्रेलियन ऑफ द ईयर 2023’ से सम्मानित किया। ऑस्ट्रेलिया सरकार से ऐसा प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने वाले गौरव मल्होत्रा भारतीय मूल के पहले व्यक्ति बने।


Share news

You may have missed