
जालंधर ब्रीज: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, आयकर विभाग द्वारा दिनांक 21.06.2025 को आयकर भवन, सेक्टर 17, चंडीगढ़ परिसर में योग दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर की मुख्य अतिथि वत्सला झा, प्रधान महा-निदेशक (जांच), उत्तर-पश्चिम क्षेत्र, 1992 बैच की आईआरएस अधिकारी है।
इस आयोजन का संचालन कोमल जोगपाल, आईआरएस, प्रधान मुख्य आयुक्त, पंचकूला एवं रिव्यू यूनिट-1, चंडीगढ़ के मार्गदर्शन में किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य हेतु योग’ के अनुरूप आयोजित किया गया।

आयकर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस आयोजन में उल्लासपूर्वक और सामूहिक उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत एक संक्षिप्त वीडियो फिल्म के माध्यम से योग दिवस पर प्रकाश डालते हुए की गई। इसके पश्चात प्राणायाम और ध्यान सत्र आयोजित किए गए, जिसका संचालन द आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन, चंडीगढ़ की योग प्रशिक्षक सुश्री मीना चौहान एवं सुव्रत ने किया।
योग सत्र में स्ट्रेचिंग व्यायाम और विभिन्न योगासन शामिल थे, जिसके बाद भस्त्रिका प्राणायाम कराया गया। एक विशेष सत्र में ‘हरि ओम्’ ऑनलाइन गाइडेड मेडिटेशन की सहायता से सात चक्रों का सशक्तिकरण किया गया, जिससे प्रतिभागियों को ऊर्जा और शांति का अनुभव हुआ।
More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश