August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

श्री मुक्तसर साहिब से तीन कथित अपराधी गिरफ़्तार; 174 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौलें बरामद

Share news

जालंधर ब्रीज: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर अपराध मुक्त और सुरक्षित पंजाब को यकीनी बनाने के मद्देनज़र चल रही मुहिम के दौरान बड़ी सफलता दर्ज करते हुये एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए. जी. टी. एफ.) पंजाब ने श्री मुक्तसर साहिब पुलिस के साथ एक सांझे आपरेशन में तीन कथित अपराधियों को गिरफ़्तार किया और उनके कब्ज़े में से दो .32 बोर पिस्तौलों सहित 10 ज़िंदा कारतूस और 174 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह जानकारी डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने रविवार को यहाँ दी।

गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान गौरव कुमार उर्फ बिल्ला, विकासदीप सिंह और लवप्रीत सिंह, सभी निवासी श्री मुक्तसर साहिब, के तौर पर हुई है। तीनों ही मुलजिम बी. एन. एस. और हथियार एक्ट के अंतर्गत गंभीर अपराधों समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मुलजिम गौरव उर्फ बिल्ला पुलिस स्टेशन सिटी मलोट में दर्ज एक मामले में भगौड़ा था, जबकि विकासदीप सिंह और लवप्रीत सिंह पुलिस स्टेशन सिटी श्री मुक्तसर साहिब में दर्ज कई मामलों में वांछित थे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि तीनों अपराधी अपने किसी विरोधी को ख़त्म करने की योजना बना रहे थे।

डीजीपी ने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले सम्बन्ध स्थापित करने के लिए और जांच जारी है। आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियाँ और बरामदगियां होने की संभावना है।

आपरेशन सम्बन्धी विवरण सांझे करते हुए अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (एडीजीपी) ए. जी. टी. एफ. प्रमोद बाण ने बताया कि पुलिस पार्टी ने तीनों मुलजिमों को फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे एक पोलीथीन बैग को फ़रोलते/तलाशी लेते हुये देखा। पुलिस को देख कर मुलजिमों ने मौके से भागने की कोशिश की, परन्तु पुलिस की मुस्तैदी स्वरूप मुलजिमों को जीटी रोड बठिंडा चौंक, मलोट के नज़दीक काबू कर लिया गया। उन्होंने कहा कि उक्तों की तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके कब्ज़े में से हेरोइन और ग़ैर- कानूनी हथियार बरामद किये हैं।

सीनियर पुलिस सुपरडैंट (एसएसपी) श्री मुक्तसर साहिब अखिल चौधरी ने बताया कि इस सम्बन्धी ऐनडीपीऐस एक्ट की धारा 21(बी) और हथियार एक्ट की धारा 25 और 27 के अंतर्गत थाना सिटी मलोट में एक नया केस एफआईआर नंबर 92 तारीख़ 07. 06. 2025 को दर्ज किया गया है। इस सम्बन्धी अन्य आपराधिक कड़ियों और साथियों का पता लगाने के लिए आगे जांच जारी है।


Share news