August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

बाबा साहिब की प्रतिमा से शरारती तत्वों द्वारा छेड़छाड़ की घटना असहनीय : मोहिंदर भगत

Share news

जालंधर ब्रीज:  उपमंडल फिल्लौर के अंतर्गत नंगल गांव में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डा.भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा से शरारती तत्वों द्वारा छेड़छाड़ की घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला भी है।

पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाए कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने बयान जारी करते हुए इस घटना को पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कट्टरपंथियों की कोशिश बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए वचनबद्ध है और ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भगत ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में जो शांतिपूर्ण और सांप्रदायिक माहौल बनाया है, उसे कट्टरपंथी बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। इसलिए वे ऐसी घिनौनी हरकतों के जरिए पंजाब की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे है, लेकिन पंजाब सरकार उनके किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि यह दूसरी ऐसी घटना है, जो किसी गहरी साजिश की ओर इशारा करती है। उन्होंने कहा कि जब भी पंजाब में संतों या महापुरुषों के समागम होते है,तो ये कट्टरपंथी माहौल खराब करने की कोशिश करते है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब में शांति के दुश्मनों के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।


Share news