
जालंधर ब्रीज: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज नगर कौंसिल, गुरदासपुर में तैनात सहायक टाउन प्लैनर (ए. टी. पी.) चरनजीत सिंह को एक स्थानीय आर्किटेक्ट से 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आज यहाँ एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ़्तारी गुरदासपुर जिले की तहसील दीनानगर के गाँव आनन्दपुर के रहने वाले एक आर्किटेक्ट की तरफ से शिकायत दर्ज करवाने के उपरांत की गई है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने गुरदासपुर शहर में अपने प्रोजैक्ट के लिए एन. ओ. सी. के लिये आवेदन दिया था और इस सम्बन्धी फाइल को शुरू में बिलडिंग इंस्पेक्टर और ड्राफटसमैन द्वारा मंज़ूरी दे दी गई थी परन्तु बाद में अंतिम मंजूरी के लिए उक्त ए. टी. पी. को भेज दिया गया। शिकायतकर्ता ने दोष लगाया कि मुलजिम ने जानबुझ कर अनावश्यक ऐतराज़ उठाए और फाइल को मंज़ूरी देने के बदले 10,000 रुपए रिश्वत की माँग की।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक तस्दीक के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर ए. टी. पी. चरनजीत सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी उक्त मुलजिम के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना, अमृतसर रेंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और मुलजिम को कल समर्थ अदालत में पेश किया जायेगा।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी