
जालंधर ब्रीज: नशा विरोधी मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के दौरान फार्मा ओपिओइड आपूर्ति नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए, फाजिल्का पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करके ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड (100 मिलीग्राम) की 60,000 गोलियां बरामद की हैं। यह जानकारी आज यहाँ डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान प्रिंस कुमार निवासी मोहकम अराइयां, जलालाबाद, संदीप कुमार उर्फ संजू और जशनप्रीत सिंह उर्फ जशन दोनों निवासी कामरेवाला, जलालाबाद के रूप में हुई है। नशीले फार्मास्युटिकल पदार्थों की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने उनकी मारुति ऑल्टो कार (डीएल-2एएफ-7049) जिसमें वे जा रहे थे, को भी जब्त कर लिया है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है ताकि इस पूरे फार्मा ड्रग सिंडिकेट को नष्ट किया जा सके।
इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) फाजिल्का वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि गांव लद्धू वाला उत्तर नजदीक जलालाबाद-श्री मुक्तसर रोड पर लगाए गए विशेष नाके के दौरान, इंचार्ज सीआईए-2 फाजिल्का इंस्पेक्टर सुनील कुमार की निगरानी अधीन और एसआई अमरीक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने श्री मुक्तसर साहिब की ओर से आ रही ऑल्टो कार जिसमें तीन सवार थे, को चेकिंग के लिए रोका।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान, पुलिस ने कार की पिछली सीट पर रखे गत्ते के डिब्बों में छुपा कर रखीं ट्रामाडोल की 60,000 गोलियां बरामद कीं और तीनों मुलजिमों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए मुलजिम अंतर-जिला नशा तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे और क्षेत्र में इन प्रतिबंधित फार्मास्युटिकल ओपिओइड्स की आपूर्ति कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।
इस संबंध में एफआईआर नंबर 52 दिनांक 11-05-2025 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22-सी और 29 के तहत फाजिल्का के थाना वैरोके में दर्ज की गई है।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ