
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार की शिक्षा क्रांति के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में बदलाव अभियान के तहत 5 और सरकारी स्कूलों में 26 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।
सांसद डा.राज कुमार चब्बेवाल ने फगवाड़ा के सरकारी प्राइमरी स्कूल चाचोकी और सरकारी प्राइमरी स्कूल रविदास नगर में विज्ञान प्रयोगशालाएं और अतिरिक्त कक्षाएं जनता को समर्पित कीं।
उन्होंने कहा कि पंजाब शिक्षा क्रांति के माध्यम से स्कूलों की सूरत बदली जा रही है, जिससे न केवल बुनियादी ढांचे में सुधार हो रहा है, बल्कि विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिल रही है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा क्रांति के तहत कपूरथला जिले में लगभग 120 सरकारी स्कूलों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया है। जिले के 255 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों तथा 543 प्राईमरी स्कूल में विकास कार्य करवाए जाएंगे।
कपूरथला ब्लॉक के सरकारी प्राइमरी स्कूल तरलोकपुरा,सरकारी प्राइमरी स्कूल हॉस्टल , सरकारी मिडिल स्कूल मेहताबगढ़ में विकास कार्यों का उद्घाटन पंजाब बीसी भूमि विकास एवं वित्त निगम के चेयरमैन संदीप सैनी ने किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा क्रांति के तहत पंजाब सरकार स्कूलों में अतिरिक्त क्लासरूम, विज्ञान प्रयोगशालाएं, चारदीवारी आदि का निर्माण करवा रही है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं हलका इंचार्ज जोगिंदर सिंह मान, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर फगवाड़ा डॉ. अक्षिता गुप्ता, चेयरमैन जगजीत सिंह बिट्टू व अन्य उपस्थित थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी