August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

भारत रत्न बाबा साहिब डॉ.भीमराव अंबेडकर के भारतीय संविधान निर्माण में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता: कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत

Share news

जालंधर ब्रीज: भारतीय संविधान के निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहिब डा.भीम राव अंबेडकर की जयंती को समर्पित लोक भलाई वेलफेयर सोसायटी (रजि.) द्वारा बस्ती बावा खेल में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के बागवानी, रक्षा सेवाएं कल्याण एवं स्वतंत्रता सेनानी मंत्री मोहिंदर भगत मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर मेयर विनीत धीर भी उनके साथ थे।

समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर के भारतीय संविधान के निर्माण में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब डा.अंबेडकर ने समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए अथक प्रयास किए और सबसे बढ़कर उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब के ईमानदार प्रयासों के कारण ही सभी को वोट का अधिकार मिला, जिसके कारण आज हम बिना किसी भय या डर के तथा पारदर्शी ढंग से अपने वोट के अधिकार का प्रयोग कर सकते है तथा अपनी पसंद की सरकार चुन सकते हैं।

उन्होंने जनता से अपील की कि भारतीय संविधान के निर्माता डा. बी.आर.अंबेडकर के सपनों का समाज बनाने के लिए उनके दर्शाये मार्ग को अपनाकर देश और समाज की भलाई के लिए आगे आए यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने लोक भलाई वेलफेयर सोसायटी (रजि.) द्वारा जन कल्याण कार्यों के लिए किए जा रहे प्रयासों की भरपूर सराहना की। इस दौरान  विद्यार्थियों को स्कूल किट, पुस्तकें, कॉपियां, यूनिफॉर्म और पेंसिल सेट भी बांटे गए।

इस अवसर पर पार्षद मुकेश सेठी, राजेश भट्टी, सुभाष सौंधी, राकेश पदम, अजय गिल, सूरज गिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Share news

You may have missed