
जालंधर ब्रीज: चंडीगढ़ न्यायिक अकादमी में आज पीसीएस (जेबी) अधिकारियों (2024-25 बैच) के लिए प्रेरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का विदाई समारोह यादगार रहा। उल्लेखनीय है कि पंजाब राज्य के 2024-25 बैच के 137 न्यायिक अधिकारियों ने अपना एक साल का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

विदाई समारोह में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति राजेश बिंदल मुख्य अतिथि के रूप में तथा केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में माननीय न्यायमूर्ति शील नागू, मुख्य न्यायाधीश, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और चंडीगढ़ न्यायिक अकादमी के मुख्य संरक्षक भी उपस्थित थे; माननीय न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, चंडीगढ़ न्यायिक अकादमी; इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति गुरविंदर सिंह गिल, माननीय न्यायमूर्ति अनिल खेत्रपाल, माननीय न्यायमूर्ति महाबीर सिंह सिंधु और चंडीगढ़ न्यायिक अकादमी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य माननीय न्यायमूर्ति विनोद भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित थे।

समारोह में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के अन्य सम्मानित न्यायाधीश भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई तथा न्यायिक सेवा में अपनी यात्रा शुरू करने वाले प्रशिक्षुओं को आशीर्वाद दिया।
उल्लेखनीय है कि यह बैच एक वर्षीय प्रेरण प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने वाला पीसीएस (जेबी) अधिकारियों का 13वां समूह है। उल्लेखनीय है कि इस समूह में 150 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल थे, जिनमें 107 महिला अधिकारी और 43 पुरुष अधिकारी शामिल थे और यह अब तक का सबसे बड़ा समूह था। इनमें से 137 अधिकारियों – 96 महिला अधिकारी और 41 पुरुष अधिकारी – ने सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया और उन्हें आज प्रशिक्षण समाप्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
उल्लेखनीय है कि शेष अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अगले चरण में शामिल हो गए हैं और इसलिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण अवधि सफलतापूर्वक पूरी करने पर प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ