August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब पुलिस ने पाक-आईएसआई से संबंधित गुर्गे को गिरफ्तार करके संभावित आतंकवादी हमले को किया नाकाम; हैंड ग्रेनेड बरामद

Share news

जालंधर ब्रीज:  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजाब को सुरक्षित प्रदेश बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान, काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) एजेंसी से संबंधित एक गुर्गे को हैंड ग्रेनेड सहित गिरफ्तार करके प्रदेश में संभावित आतंकवादी हमले को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है। यह जानकारी आज यहाँ डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

गिरफ्तार किए गए मुलजिम की पहचान जयवीर त्यागी उर्फ जावेद निवासी गांव बरौली, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश (यूपी) के रूप में हुई है। वह वर्तमान समय में लुधियाना में रह रहा था।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सीआई अमृतसर की टीमों को विदेश आधारित व्यक्ति सहिलाम, जो पाक-आईएसआई एजेंसी के लिए काम करता है, और उसके चचेरे भाई जयवीर त्यागी द्वारा प्रदेश की शांति को भंग करने के लिए विभिन्न शहरों में आतंकवादी हमलों के जरिए सरकारी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की साजिश रचने के बारे में खुफिया सूचना मिली थी।

सूचना से यह भी खुलासा हुआ कि जयवीर त्यागी ने अमृतसर के क्षेत्र से हैंड ग्रेनेड की खेप भी प्राप्त की है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए वह अमृतसर के तारां वाला पुल के पास अपने अन्य साथियों की प्रतिक्षा कर रहा था। उनके अनुसार, इस पुख्ता सूचना पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए, सीआई अमृतसर की पुलिस टीमों ने एक खुफिया कार्रवाई के तहत आरोपी जयवीर त्यागी को हैंड ग्रेनेड सहित गिरफ्तार कर लिया।

डीजीपी ने कहा कि अन्य जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी जयवीर पिछले 14-15 वर्षों से लुधियाना में रह रहा था और एनक्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स के जरिए सहिलाम के संपर्क में था। जांच से यह खुलासा भी हुआ है कि सहिलाम के निर्देशों पर ही आरोपी जयवीर ने ग्रेनेड प्राप्त किया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंध स्थापित करने के लिए अन्य जांच जारी है।

इस संबंध में, आर्म्स एक्ट की धारा 25, विस्फोटक पदार्थ एक्ट की धाराएं 3, 4 और 5, और बीएनएस की धारा 61(2) और 111 के तहत अमृतसर के पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल में केस दर्ज किया गया है।


Share news